जांजगीर चांपा। जिले के शासकीय विभागों मे हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अगर जंाच टीम जांच करने महीने से साल लगा दे तो कोई अचरच की बात नही होनी चाहिए क्योकि जांच करने में अधिकारीयो के पास कई बहाने व कारण हो सकते हैं। या हो सकता कि जांच अधिकारी के पास जांच करने के लिए टाइम ही न हो… शिकायतकर्ता जांच के इंतजार में महीनो क्या सालों से आस लगाये बैठे रहे.. इससे अधिकारीयों को कोई फर्क नही पड़ता..चाहे जांच हो या न हो…ऐसा ही एक मामला नवागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ मोहनीश देवागंन के खिलाफ शिकायतकर्ता को शिकायत करे 5 महीने से ज्यादा हो गये है लेकिन जांच कहां तक पहुचीं या जांच मे क्या हुआ अधिकारीयो के पास इसका जवाब नही है.. जाचं मे हो रहे देरी की वजह से जाचं टीम पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। वही इस मामले में जिला पंचायत अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर का कहना है कि मामले में अभी जांच प्रतिवेदन मेरे पास नही पहुंची हैं।
क्या है शिकायत….
जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ मोहनीश देवागंन के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर से किया हैं। जिला पंचायत सदस्य ने शिकायत मे ंकहा कि जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ मोहनीश देवागंन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यव्हार करते हुए नेताओें तक पहुंच बताते हुए धमकाते हैं। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों से कमीशन की मांग करते हैं नही देने पर कार्यवाही करने की धमकी देते हैं। जिला पंचायत सदस्य ने बिन्दुवार लिखित में शिकायत कर जिला पंचायत अधिकारी से कार्यवाही की मांग की हैं। वही राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्यो के लिए आये विभिन्न मदो की राशि निकालने के लिए कमीशन की मांग की जाती हैं। इस प्रकार जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद जिला पंचायत अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर ने जनपद पंचायत सीईओं मोहनीश देवागंन के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को जांच टीम बना कर जांच के लिए आदेश जारी किया । जांच टीम में अभिन्यु साहू उप संचालक जिला पंचायत,विजय कुमार,वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत,आकाश सिंह सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश किया कि 7 दिवस के अंदर जांच कर प्रतिवेदन दे लेकिन 5 महीने बाद भी अभी तक जांच की क्या स्थिति है अधिकारी नही बता पा रहे हैं।
vc_row]