जांजगीर चांपा। प्रदेश की सरकार जहां हरियाली लाने करोड़ो खर्ज कर रही है वही जिला प्रशासन हरियालीयों को उजाड़ रही है। इसके पहले भी जिला कलेक्टर कार्यालय में लगें लाखों के पौधे जल कर खाक हो गये थे। अब प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बनाये जा रही व्यवस्था के चलते जांजगीर के पुलिस लाइन स्थित परिषर में सन् 2009 में बनाये सुंदर नवग्रह नक्षत्र वाटिका को उजाड़ दी गई हैै। जहां नवग्रह के हिसाब से वहां सुंदर सा अलग-अलग दिशा मे पौधे रोपे गये थे। जो जानकारी के साथ हरियाली का भी प्रतिक था। इस स्थल पर नवग्रह के हिसाब से अलग -अलग दिशा में उन्ही के हिसाब से पौधे लगाये गये थे। लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण वहां लगे हरे भेर पौधो को रौंद दिया गया । 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास की तैयारी मे जिला प्रशासन इस कदर परेशान है कि उन्हे किसी प्रकार की हरियाली से लेना देना नही है। इसलिए सुंदर लगे नवग्रह वाटिका को उजाड़ दिया गया है। शासकीय काॅलेज के पढने वाले स्टुटेंट के अलावा शहर के लोग नवग्रह नक्षत्र वाटिका देखने दूर -दूर से आते थे। वही पुलिस लाइन के जवान बहुत ही हिफाजत से उस नक्षत्र वाटिका का देखरेख करते थे।