जांजगीर चांपा । खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब के विरोध एवं शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर जांजगीर के युवाओं ने निर्माणाधीन ब्रिज के सामने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया . लेकिन जिला प्रशासन ने जायज मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन बंद करा दिया। जिले में 7 सालो से खोखसा आरओबी में हो रहे निर्माण मे विलंब को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारीयों ने रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिज निर्माण संबधी ठोस पहल के अभाव में चरण बद्ध आंदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि जांजगीर.चाम्पा के लोग शांतप्रिय हैं और उनका इस व्यवहार का रेल प्रशासन नाजायज फायदा उठा रही हैं और ब्रिज निर्माण में विलंब कर रही हैं। डीण्आरण्एमण् अपने एण्सीण् कमरे से बाहर निकले और जांजगीर.चाम्पा के लोगों की परेशानी को समझते हुए तत्काल अधूरे ब्रिज को पूर्ण करने ठोस कदम उठाए। आज रेल प्रशासन को चीरनिद्रा से जगाने के लिए नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया गया आगे भी मांग पूरा होने तक विभिन्न माध्यमों से हमारा आंदोलन जारी रहेगा।