जांजगीर चांपा। नगर पालिका वार्ड नं 3 गांधी चैक गली के मोहल्लेवासी नगर पालिका जांजगीर नैला के गलती का खामियाजा भुगत रहे है। मोहल्ले वासी अपनी समस्या से कई बार नगर पालिका के अधिकारीयो को अवगत करा चुके है। बाउजुद वार्ड में पानी निकासी की समस्या का हल नही हो पा रहा है। हद तो तब हो गई जब नगर पालिका के अधिकारी बीच गली के बने सीसी रोड को खोदाई कर आने जाने का रास्ता को बंद कर दिये। अब मोहल्ले मे आने जाने की समस्या खड़ी हो गई है। घर एवं बरसात में पानी निकासी की समस्या से जुझ रहे मोहल्लेवासी खासा परेशान है. यहां के लोग अपने टायलेट का पानी गली मे निकाल दिये है जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। वही बरसात आते ही रोड मे पानी जाम होने महमारी,मच्छर की समस्या के साथ घर के अंदर ही पानी घुस जा रहा है। लेकिन अभी तक नगर पालिका इस समस्या का हल निकाल पाने में असफल साबित हो रही है। वही मोहल्ले के लोग बार-बार नगर पालिका अधिकारी से शिकायत कर परेशान हो गये हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थायी हल नही निकल पाया है।
सीसी रोड को तोड़ देने से आने जाने मे हो रही परेशानी…
नैला के वार्ड नंबर 3 गांधी चैक गली मे बने सीसी रोड को पानी निकासी के लिए नगर पालिका बीच से ही दो भाग में काट कर दिया है। जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले में रह रहे छोटे -छोटे बच्चो को उस नाली मे गिरने का डर बना हुआ है।