बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार )जिले में सूबे के मुखिया की विकास यात्रा 18 मई को पहुँचने वाली है,जिला प्रशासन से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बलरामपुर ब्लाक के महराजगंज में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे कर विकास रथ में सवार होकर जिले के राजपुर पहुँचेंगे..जहाँ वे आम सभा को सम्बोधित कर रात्रि विश्राम करेंगे..इसी दौरान एनएच 43 पर बसे ग्राम पस्ता में मुख्यमंत्री के स्वागत का कार्यक्रम तय किया गया है…
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास यात्रा को लेकर विपक्ष ने शुरू से ही प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हुआ है..इसी बीच कांग्रेस के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने एक वीडियो वायरल हो रहा है,मुख्यमंत्री को जिले में बीते कुछ वर्षों में हुए विकास कार्यो को देखने का न्यौत दे रहे है..
रामानुजगंज विधायक जिले में निर्मित सिंचाई परियोजना से लेकर मनरेगा तथा हितग्राही मुलक योजनाओ को करीब से देखने और समझने का आग्रह कर रहे है..बृहस्पत सिह कहते है कि जिले के लिए बनी सिंचाई परियोजनाएं किसानों के लिए आफत बन गई है..पिछले कुछ वर्षों में बने पुल -पुलिये का हाल बेहाल है..और तो और जिले में करप्शन का दीमक सिस्टम बन गया है….
देखे वीडियो…