डां चरण दास महंत विधानसभा नही लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा …. विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी फार्म नहीं भर कर सभी को चौकाया….

 

संजय यादव
जांजगीर चांपा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का फार्म नहीं भर कर सभी को चौका दिये है। सक्ती के अलवा कोरबा के कोई एक विधानसभा सीट से डॉ. महन्त के चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन दावेदारी फार्म नहीं जमा करने से अब उनके विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वही जांजगीर जिले की 6 विधान सभा सीटों की बात करे तो 229 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी फार्म जमा किया है। खास बात ये है कि अकेले सक्ती विस से 60 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी फार्म जमा किया है। ऐसे में कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। लेकिन जिले में यह भी चर्चा है डां महंत विधानसभा चुनाव नही लड़ कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकि कांग्रेस में टिकट बंटवारा अनिश्चितताओं से भरा होता है, ऐसे में बिना फार्म जमा किये ही आलाकमान के निर्देश पर महंत को टिकट भी दी जा सकती है। लेकिन पार्टी ने टिकट बंटवारे का जो इस दफा प्रारूप तैयार किया था, उसके आधार पर डॉ. चरण दास महंत इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें कि पिछली बार भी वे विधानसभआ चुनाव नहीं लड़ कर कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़े थे जिसमें बंशी लाल महतो भाजपा से पराजय हाथ लगी थी। एक अगस्त से शुरू हुए दावेदारों के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया का 7 अगस्त को आखिरी दिन था। लेकिन महंत ने अपना फार्म आखिरी वक्त तक जमा नहीं कराया। हालांकि, पहले ये दावा किया जा रहा था कि डॉ. चरणदास महंत, सक्ती विस सीट से अपनी दावेदारी कर सकते हैं। काफी दिनों से उनके सक्ती सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा रही है, लेकिन देर शाम फार्म जमा करने की मियाद खत्म होने तक महंत ने अपना फार्म ना तो ब्लाक अध्यक्ष और ना ही जिलाध्यक्ष को जमा कराया।