राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता के आगमन पर जगह-जगह हुआ आतिशी स्वागत
अम्बिकापुर
अंतर्राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता डॉ पाल दिनाकरन आज अम्बिकापुर नगर में होने वाले तीन दिवसीय आनंद महोत्सव के लिये दरिमा हवाई पट्टी में स्पेशल विमान से उतरे। दरिमा हवाई पट्टी से लेकर होटल ग्रैड बसंत तक जगह.जगह उनका आतिशी स्वागत किया गया। होटल ग्रैड बसंत में श्री दिनाकरन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि टूटे हुये दिलों के जीवन में शांति लाना उनका उद्देश्य है। पिछले 35 साल से प्रवचन का काम कर रहे श्री दिनाकरन ने कहा कि मैने खुद अपने जीवन में काफी समस्याओं का सामना किया है। इसीलिये हम अन्य लोगों के दर्द को भी भलीभांति जानते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं दर्द व समस्याओं के बीच में थाए तब हर समय मैने ईश्वर को अपने साथ पाया। दूसरे लोगों ने हमारे लिये प्रार्थना कीए जिससे हम ऊपर उठे। हम कोई चमत्कार करने वाले नहीं हैं न ही कोई सामथ्र्य है। जहां भी वे सभाओं में जाते हैं हजारों लोगों की उपस्थिति में प्रार्थना करते हैं और लोगों के समस्याओं को ईश्वर के सामने रखता हूॅ। उन्होंने कहा कि नगर में चलने वाला तीन दिवसीय महोत्सव एक प्रार्थना उत्सव है। परमेश्वर ने कू्रस पर दुरूख को सहा है इसीलिये वह जानते हैं वे लोगों के दुरूख को भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि शांति से ही उन्नति आती है। प्रार्थना के माध्यम से व सरगुजा में उन्नति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां.जहां वे प्रवचन दिये हैं वहां ईश्वर ने आशीष देकर वहां के वातावरण व स्थिति में बदलाव लाया है। यहां भी जरूर बदलाव दिखेगा। श्री दिनाकरन ने बताया कि 54 साल पहले उनके पिता ने इस कार्य को प्रारंभ किया था। उसके बाद वे भी प्रार्थना उत्सव में सहभागी बने और देश.विदेश में कई प्रार्थना उत्सव का कार्यक्रम कर चुके हैं। श्री दिनाकरन ने बताया कि सरगुजा में वे युवाओं के लिये विशेष रूप से प्रार्थना करेंगेए ताकि वे अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यह कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं है यह प्रार्थना उत्सव है। इसमें सभी धर्मों के लोग आते हैं और प्रार्थना करते हैं। जो लोग कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं उनके लिये हीलिंग प्रार्थना की जाती है । श्री दिनाकरन ने यह भी बताया कि वे छत्तीसगढ़ में रायपुरए भिलाई में प्रार्थना उत्सव का कार्यक्रम कर चुके हैं और मुख्यमंत्री डॉ रमन ङ्क्षसह के साथ प्रार्थना कर चुके हैं। इसके अलावा वे लोक सभा चुनाव के चार महीना पूर्व जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने उनके साथ प्रार्थना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया और वे श्री मोदी के साथ मिलकर देश के लिये प्रार्थना कर चुके हैं। प्रेसवार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रबोध मंज सरंक्षक डॉ अजय तिर्की प्रचार.प्रसार प्रभारी अनुपम फिलिप मुन्ना टोप्पो सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि अम्बिकापुर में 13, 14 व 15 जनवरी को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आनंद महोत्सव व जीजस कॉल के बैनर तले प्रार्थना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सभा में छत्तीसगढ़ सरगुजा झारखण्ड उड़ीसा के लगभग दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इतने बड़े कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस व प्रशासन ने भी चाक.चैबंद व्यवस्था कर ली है।