जांजगीर चाम्पा । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष कमल भार्गव ने जिला सहकारी बैंक में किसानों से मिलकर उनके समस्याओं से अवगत हुए तथा सर्वप्रथम ब्रांच मैनेजर हसौद व चाम्पा को तत्पश्चात अपर कलेक्टर लीना कोशम को ज्ञापन सौंपकर अन्नदाता किसानों की परेशानियों से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण की मांग की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल भार्गव ने जिला सहकारी बैंक में अन्नदाता गरीब किसानों को आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि राज्य सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले के 1लाख 83 हजार 529 किसानों को दिया जा रहा है, परंतु सहकारी बैंक प्रबंधन के मनमानी रवैये से किसान खून की आँसू रोने मजबूर हैं। सहकारी बैंक प्रबंधन द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का आड़ लेकर बैंक के मुख्य द्वार को बंद करके किसानों को बैंक के बाहर खिड़कियों से ही भुगतान किया जा रहा है, बैंक में कार्य दिवस में केवल 100 किसानों को 10 से 20 हजार की लिमिट राशि दी जा रही है फिर भी किसान बिना अन्न जल ग्रहण किये सहकारी बैंक के सामने सुबह 3 बजे से या तो खुले आसमान के नीचे 37 डिग्री की चिलमिलाती और असहनीय धूप में अथवा बरसते बारिश में लाइन लगा कर राशि आहरण करने को मजबूर है अतः जिलाध्यक्ष ने अन्नदाता किसानों की तकलीफों को त्वरित संज्ञान लेकर किसानों के लिए बैंक के मुख्य द्वार खुलवाने अथवा उनके छाया के लिए टेंट आदि की व्यवस्था करने, पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था करने, कार्य दिवस में केवल 100 किसानो को भुगतान की लिमिट को बढ़ाकर 200 करने के अलावा आहरण राशि में लगाए गए 10 से 20 हजार की लिमिट को बढ़ाकर 50,000 करने संबंधित आवश्यक व्यवस्था करने की अपील की है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवि खटर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर छतराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनीडीह संतोष अनंत, पूर्व विधानसभा महासचिव मनुव्रत साहू, राजेन्द्र लहरे उपस्थित थे।