– मरवाही विधायक अमित जोगी, व श्रीमती रिचा जोगी होंगे शामिल
जांजगीर-चांपा। जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये भाजपा सरकार फूंक रही है। एक-एक सभा में 60 लाख से एक करोड़ रुपये तक का पण्डाल व डोम बनाये जा रहे हैं। जनता के समस्याओं से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। ये बातें जकांछ के जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेमन ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 7 जून को जनता कांग्रेस छत्तीगढ़ द्वारा किसानों को 21 सौ रुपये समर्थन मूल्य और 5 साल का बोनस प्रति क्विंटल 3 सौ रुपये देने की मांग की जाएगी। इसी तरह सड़क दुर्घटना में आए दिन मौत के संबंध में भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। पार्टी द्वारा 7 जून को कलेक्टोरेट का घेराव करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूर किसान भाजपा के शासन काल में दुखी हैं और इस चुनाव में परिवर्तन दिखेगा। उन्होंने कहा कि चांपा में गायत्री मंदिर के पास से लेकर रेलवे स्टेशन तक जगह-जगह सड़कें खराब है। साथ ही दो ओव्हरब्रिज सालों से धीमी गति से बन रहे हैं। इसके खिलाफ भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। जांजगीर से चांपा के बीच फोर लेन की घोषणा के बाद भी इसका निर्माण नहीं हुआ। इन सब मांगों को लेकर पार्टी भविष्य में आंदोलन भी करेगी। श्री मेमन ने कहा कि जांजगीर-चांपा के बीच निर्माणाधीन ओव्हरब्रिज में गुणवत्ता की कमी है। पार्टी के संबंध में उन्होंने बताया कि 7 जून को कलेक्टोरेट घेराव कार्यक्रम में मरवाही विधायक अमित जोगी, श्रीमती रिचा जोगी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन पार्टी व ब्लाक व जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी होगी। पार्टी बूथ स्तर तक सक्रिय है। इसका परिणाम आने वाले चुनाव में दिखेगा। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष गुप्ता, गिरधारी यादव, रघुवीर सिंह, शंकर सिंघानिया, गिल्लू शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।