जिले में नहीं थम रहा अपराध… अब चाय विक्रेता की हत्या…

गाजीपुर (आशीष कुमार राय) चाय विक्रेता रात को अपने दुकान पर सोया था कि किसी ने उसे गोली मार दी। जब सुबह चाय वाला जगा नही तो अगल-बगल के लोग उसे जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है। किसी तरह उसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल लाया गया जहां डाक्‍टरो ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बड़ेसर थाना क्षेत्र के सागापाली दयाल सिंह गांव निवासी राजेश गुप्‍ता 28 वर्ष पुत्र वीरबहादुर गुप्‍ता का झोटारी चट्रटी पर चाय-पकौड़ी, जूता व मोबाइल की दुकान है। जो दुकान बंद करने के बाद राजेश दुकान पर ही सो गया था। मंगलवार की सुबह अगल-बगल के लोग जब उसे जगाने गये तो राजेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्‍यक्ष गौतम सिंह मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्‍पताल भेजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्‍टरों से उसे वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्‍ते में ही राजेश की मौत हो गयी। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम समोसे के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। 20 दिन पहले भी मोबाइल के पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक के भाई राकेश गुप्‍ता ने अज्ञात के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।