जांजगीर चांपा। जिला जेल जांजगीर में कल उस समय हडकंप मच गया जब सभी 20 बंदीयो को एक साथ तकलीफ होने से जिला अपस्ताल ले जाकर चेकअप कराया गया। घटना की सूचना पर जेलर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला अपस्ताल पहुचकर कल 20 बंदीयो की तबीयत बिगडने पर जिला अपस्ताल में चेकअप कराया गया। सभी 20 बंदीयों को सिर दर्द, पेट दर्द, सीने पर दर्द होने के कारण डांक्टर द्वारा ईसीजी, एक्से कराया गया। बंदीयो का चेकअप के बाद सभी 20 बंदीयोें को वापस जेल लाया गया। इस घटना की सूचना पर बिलासपुर जेल अधिक्षक व जेलर की टीम आज सुबह जिला जेल पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली। वही वहां के बंदीयो को दिये जाने वाले खाना पीने की जांच कर बंदीयो का बयान लिया गया। जिला जेलर कुजांम ने बताया कि कल एक साथ 20 बंदीयो को जिला अस्पताल लेजाकर चेकअप कराया गया था। जिला जेल में एक्स रे , ईसीजी मशीन नही होने के कारण वहां ले जा कर चेक कराया गया बाद मे चेकअप के बाद वापस सभी बंदीयो लाया गया। इसी घटना की खबर पर आज बिलासपुर जेल की अधीक्षक सहित टीम खोखरा जेल पहुंची हुई थी अंदर चेक कर चले गये। सभी 20 बंदी स्वास्थ है। वही बंदीयों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है।