जिला कांग्रेस प्रवक्ता पर लग रहे मिडिया मैनेज के नाम पर लेन देन का गंभीर आरोप..


जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा कांग्रेेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज पर एन चुनाव के वक्त मुसीबत कम होने के नाम नही ले रहे है। कभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पति पर शासकीय कर्मचारी होते कांग्रेस पार्टी के प्रचार का आरोप लगता है तो कभी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व पर सवाल उठते हैं। अब एक नया मुसीबत शुरू हो गया है. जिला प्रवक्ता रफिक सिद्वकी पर मिडिया मैनेज के नाम पर लेन देन करने का आरोप लग रहा है। इन दिनो यह खबर पूरे शहर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी लगातार अपने ही पार्टी के पदाधिकारीयो के रैवये से परेशान है । एन चुनाव के समय इस तरह गंभीर आरोप कही प्रत्याशी के लिए मुसीबत खड़े न कर दे । जहां पार्टी के पदाधिकारीयों पर लगातार इस तरह के आरोप लगने से पार्टी की छबि तो खराब हो रही इसका असर प्रत्याशी पर भी हो सकता हैं। आम जनता के नजर पर पार्टी की बदनामी तो हो रही है। साथ ही विपक्ष को एक मुददा फिर से मिल गया है। जांजगीर चांपा के प्रत्याशी रवि भारद्वाज जिस दिन से न्यूनतम आय योजना के विषय मेे एक हाॅटल मे पत्रकारवार्ता लिये है उसी दिन से यह विवाद खड़ा हुआ है। लेकिन इस बार सीधा आरोप जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रफिक सिद्वकी पर लगा है। कुछ मिडिया के लोगो का कहना है पार्टी के प्रवक्ता द्वारा मिडिया को बदनाम करने की साजिस की गई हैं जो पूरा तरह निराधार है। मिडिया अपना काम निष्पक्ष व निर्भक करता है।