जिलाबदर की कार्यवाही, जिले के 8 व्यक्तियों को जिलाबदर के आदेश पारित ….

जांजगीर चाम्पा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार बनसोड ने जिले के 08 व्यक्तियों को जिलाबदर के आदेश पारित किये है तथा संबंधित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर जांजगीर-चाम्पा राजस्व जिला एवं उसके समीपवर्ती जिलों क्रमशः रायगढ, कोरबा, बिलासपुर एवं बलौदाबाजार जिले की सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए बाहर चले जाने के लिए आदेशित किया है। यह आदेश आज अपरान्ह में जारी किया गया है। इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि तक बिना जिला दण्डाधिकारी की वैधानिक पूर्वानुमति के उक्त जिला की सीमाओं में प्रवेश की अनुमति नही रहेगी।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्बनसोड द्वारा जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण निवासी कृष्णा केशरवानी पिता घासीराम केशरवानी, ग्राम सुकूलपारा खरौद थाना शिवरीनारायण निवासी चन्द्रहास यादव पिता शत्रुघन यादव एवं टेकराम केशरवानी पिता प्यारेलाल केशरवानी, ग्राम बम्हनीडीह निवासी दीनदयाल डडसेना पिता धनीराम डडसेना, ग्राम भोगहापारा शिवरीनाराण थाना शिवरीनारायण निवासी संजय तिवारी पिता भुवनलाल तिवारी, ग्राम बिरगहनी थाना बलौदा निवासी सान्तनु पिता मोहितराम साण्डे तथा सत्या उर्फ सत्यनारायण पिता मोहितराम साण्डे और ग्राम किकिरदा थाना बिर्रा निवासी भोलाराम साहू पिता आत्माराम साहू को 01 वर्ष की कालावधि के लिए जिलें के बाहर चले जाने के आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा पारित किये गये है।