जाने श्री प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा इस सप्ताह का राशी फल..और करें अपनी मुश्किलें आसान

देश दीपक “सचिन”

हमारे पोर्टल पर लगे इस समाचार में देश के सुप्रसिद्ध  ज्योरिषाचार्य पंडित श्री  प्रिया शरण त्रिपाठी जी के द्वारा समस्त राशियों के जातको के साप्ताहिक फलादेश के आधार पर राशी फल बताई गई है.. पढ़े पूरा समाचार और जाने क्या क्या होने वाला है आपके साथ इस सप्ताह में..

अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928,9424225005

 

साप्ताहिक राशिफल- 08 मई से 14 मई, 2017

मेष-
खुशी तथा उत्साह की भावना रहेगी, समाज में आपका सम्मान व रुतबा बढ़ेगा…
विद्यार्थियों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, सामान्य प्रयास से कुछ नहीं होगा…
इस सप्ताह कारोबार में इजाफा होगा, शेयर बाजार भी मुनाफा दे सकता है…
खुशी तथा उत्साह की भावना आपके मन में रहेगी, परिवार में शांति बनी रहेगी…
अपनी उर्जा और एकाग्रता को किसी उद्देश्यपूर्ण कार्य में लगाने का प्रयास करना चाहिए…
किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है… सप्ताहांत खुशनुमा रहेगा…
स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह सप्ताह आपके लिए सामान्य से बेहतर रह सकता है…

उपाय
1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
2. गुड़.. गेहू…का दान करें..
3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृष-
इस सप्ताह व्यापारिक भागदौड़ बढ़ सकती है, आर्थिक पक्ष से यह मजबूत समय है..
आपके प्रयास से अपकी प्रगति के मार्ग खुलेंगे….
अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें. इस सप्ताह ग्रहों की अनुकूलता प्रगति का मार्ग खोलेगी…
निकट संबंधों में कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करें, कानूनी कठिनाइयों की आशंका है अतः सतर्क रहें….
सप्ताह के प्रारंभ में मनोवांछित परिणाम न मिलने से मन चिंतित होगा….
विद्यार्थी प्रतियोगिता के अंतिम क्षण में लापरवाही न बरतें, अन्यथा पूरा प्रयास शून्य हो सकता है…
सप्ताह के मध्य में नौकरी-पेशे में कार्यभार बढ़ेगा…
योजनाओं को फलीभूत करने में सक्षम होंगे….
प्रणय संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
स्वास्थ्य में चोट-मोच से परेषानी हो सकती है।
उपाय
1. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
2. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
3. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें……

मिथुन राशि –
यह सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, सफलता आसानी से प्राप्त होगी…
व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं, रुके कार्यों को गति मिलेगी…
शेयर मार्केट में निवेश करना इस समय आपके लिए शुभ साबित हो सकता है…
इस सप्ताह छोटी यात्राएॅ संभव… राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाई का एहसास होगा…
घर वालों के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे, घूमने का प्लान भी बना सकते हैं…
सप्ताह में मध्य में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खानपान में सतर्कता अपेक्षित है… अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.
उपाय –
1. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें…
2. हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें….
3. चावल…दूध का दान करें…..

कर्क राशि –
इस सप्ताह आप अपने आर्थिक एवं कैरियर संबन्धित कुछ योजनाओं अमलीरूप देंगे…
आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे…
प्रोमोशन, अच्छी जॉब, वेतन में बढ़ोतरी के साथ के भी योग दिख रहे हैं…
इस सप्ताह विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है, एकाग्रता बनाए रखें…
इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी. अचानक सगे-संबंधों में कुछ गलतफहमी पैदा होंगी…
सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से चिंतित हो सकते हैं किंतु बड़ो के सहयोग से रास्ता निकल जायेगा…
ब्लडप्रेशर को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें, खानपान के समय बहुत सतर्क रहें।
उपाय –
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
2. माॅ महामाया के दर्शन करें…
3. चावल, दूध, दही का दान करें…
4. माता के दर्षन कर सुहान की सामग्री चढ़ायें….

सिंह-
पूरे सप्ताह मन विचलित होने से कार्य प्रभावित रहेगा…
धनाभाव के कारण कई कार्य में विलंब आयेगा…
निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे…
सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ चिताएं परेशान करेंगी….
इस सप्ताह आर्थिक, संतान एवं सामाजिक तौर पर तनाव भरा हो सकता है..
इस समय वाणी पर नियंत्रण साथ ही कार्य में पारदर्शिता बनायें रखें…
अनिद्रा से बचने के लिए अपने कार्य को नियमितता दें…
उपाय
1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2. मूली का दान करें..
3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

कन्या राशि –

पारिवारिक व्यवसाय को आधुनिक तरीके से बढ़ाने के लिए नवीन व्यवस्था पर कार्य करेंगे…
आपको प्रतिष्ठा तथा यश की प्राप्ति का योग….अतः सकारात्मक सोच से कार्य करें… आवेश में किये गये कार्य से मन दुखित होगा.
मध्य सप्ताह में कुछ नई योजनाओं की शुरूआत होगी….
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए थोड़ा असामाजिक बनना जरूरी होगा…
यदि हृदयरोगी हों तो…स्वास्थ्य का ध्यान रखें…वात-कफ से बच कर रहें…..
उपाय –
1. हनुमानजी की उपासना करें..
2. मसूर की दाल, गुड दान करें..
3. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें…

तुला-
किसी से अचानक मुलाकात आपके काम की दिषा में प्रयास को सार्थक करेगा…
किसी नये पार्टनरषीप से काम में नये प्रोजेक्ट या काम का एक्टेंषन करने से सफलता संभव…
उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रयास में सफलता की सूचना मिल सकती है….
घर-परिवार वालों का पूर्ण सहयोग एवं सुख की प्राप्ति होगी…
सप्ताह की शुरूआत में आपकी किसी यात्रा से वापसी होगी…
सप्ताहांत अच्छा तथा पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी…
किसी भी प्रकार के व्यसन से खुद को बचायें रखें…
उपाय
1. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
2. देवी को लाल वस्त्र लाल पुष्प से सजायें……
3. दुर्गा कवच का पाठ करें….

वृश्चिक-
इस सप्ताह आपमें गजब की बौद्धिक कुशलता तथा उत्साह दिखाई देगी…
शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में इस कारण सफलता दिखाई देगी….
सामाजिक कार्य से संबंधित क्षेत्र में उन्नति तथा यष की प्राप्ति…
मनोबल काॅफी बढ़ेगा, सहयोगियों एवं पड़ोसियों से संबंध में सुधार होगा…
सप्ताह के मध्य में किसी उत्सव में समय बितेगा…
आहार का संयम रखें…आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह पूरी तरह से ठीक रहेगा…
आपको रोग तथा प्रतिद्वंदिता से छुटकारा मिलने का समय चल रहा है, बस प्रयास करें.
उपाय
1. चावल, कपूर, का दान करें….
2. शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें…
3. शंकरजी का जल से अभिषेक करें….

धनु-
इस सप्ताह आप हुनरवालें कामों से या कूटनीति योजनाओं के अनुसरण से लाभ प्राप्त करेंगे….
यदि किसी खेल से संबंधित क्षेत्र में हैं…तो अच्छी स्थितियाॅ निर्मित होंगी….
आपका मन धार्मिक यात्रा का होगा…जिसमें आप अपने भाईयों या सहयोगियों के साथ कर सकते हैं…
दान-पुण्य एवं नवीन कार्य में लाभ तथा यश एवं आर्शीवाद से मन प्रसन्न…
उत्साहित तथा सभी का साथ सुख में वृद्धि करेगा….
दोस्तों…पड़ोसियों तथा सहयोगियों के साथ मिलकर मस्ती करेंगे…मौज-मस्ती से दिन बितेगा…
आस-पास ज्यादा हंगामा ना करें…अन्यथा विवाद निर्मित होने की संभावना……
कार्यक्रम के दौरान शार्टसर्किट या इस प्रकार के प्रकरण हो सकते हैं…सावधानी रखें…
उपाय
1.ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
2.मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….
3.साईजी के दर्षन करें.

मकर-
सत्तापक्ष से पद-प्रतिष्ठा एवं लाभ की प्राप्ति होने…
समाज में सम्मान की प्रािप्त होने से… आपका उत्साह एवं उमंग बढेगा…
कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं…
लोग आपकी कार्यक्षमता को सराहेंगे…
विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है…
हर सुविधा की प्राप्ति का योग….
अहंकार से बचें एवं सभी को सम्मान दें…
एलर्जी से भी स्वास्थ्य की रक्षा करें….
उपाय
1. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
2. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।
3. पौधे का दान करें…..

कुंभ-
इन दिनों आपका मन अध्ययन से भटक सकता है…
आप चुनौतियों को लेकर थोड़े परेशान दिखेंगे, धन का प्रवाह अधिक हो सकता है.. आपको हर काम में आपके परिवार एवं सहयोगियों से मदद मिलेगी…जिससे हर काम में सफलता तथा यश की प्राप्ति…
छात्रों के लिए अच्छा समय, मेहनत करने पर कामयाबी आपके साथ होगी…
किसी करीबी मित्र के स्वास्थ्य या छोटी चिकित्सा के लिए सप्ताह के शुरू में आपको चिकित्सक के चक्कर काटने से परेशानी हो सकता है…
इस सप्ताह आपके घर-परिवार में किसी मंगल कार्य के होने की संभावना है…
इस सप्ताह कुल मिलाकर समय अनुकूल किंतु थोड़ा थकानभरा हो सकता है…
नींद और आहार की नियमितता रखें…
उपाय
1. पीली वस्तुओं का दान करें…
2. गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
3. चंदन का तिलक करें..
मीन –
यह सप्ताह समय आपके लिए अनुकूल है, कारोबार में भी इजाफा होगा…
ऑफिस में आपके सहकर्मी और सीनियर आपके कार्य से खुश होंगे…
यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा भागदौड़ भरा रह सकता है…
हर काम में मनोवांछित सफलता मिलने से उत्साह बढ़ेगा….
छात्रों को इस सप्ताह आसानी से सफलता प्राप्त होगी… परीक्षा के नतीजे आपके लिए सुखद होंगे…
लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और मधुर होंगे…
स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें… थोड़ा वर्कआउट जरूर करते रहें…
इस सप्ताह आपका आध्यात्म की ओर झुकाव बढेगा…
उपाय
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
2. हनुमानजी की उपासना करें..
3. मसूर की दाल, गुड दान करें..

अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928,9424225005