जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में बाहर से आये प्रवासी श्रमिको ने जिला प्रशासन का टेंशन बढ़ा दिया है। जब से महारष्ट्र,गुजरात से मजदूर आये तब से जिले में कोरोना पाॅजिटिव केश बढ़ने लगा है। जिला 55 दिन ग्रीन जोन मे रहने के बाद अब रेड जोन की बढ़ रहा है। जिले मे अब तक पाॅजिटिव केसो की संख्या 11 हो गई है।
जैजैपुर,खोखरा,बम्हनीडीह,नवागढ,बनारी,जेठा के है। अभी फिलहाल सभी को रायपुर,बिलासपुर रैफर किया गया है। और आने वाले समय में और बढ़ने की संभावना है। अभी तक जिले मे 10 हजार मजदूर आ गये हैं और अभी जिले में 50 हजार से ज्यादा मजदूरो का आना बाकी है। जिले के लिए एक अच्छी बात यह है कि क्वारंैनटीन सेंटर मे रह रहे मजदूरों के ही पाॅजिटिव रिपोर्ट सामने आ रहे हैं। सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीज को तत्काल बिलासपूर सिम्स रैफर किया जा रहा ।
जिला प्रशासन के अनुसार रोजना दो सौ मजदूरो के सेम्पल भेजे जा रहे है। उनका कहना है कि जैसे सेम्पल रिपोर्ट आते जायेगी और भी केस बढने की संभावना बढ जायेगी। फिलहाल सुरक्षा की दिष्टी से जिस क्वारैनटीन सेंटर मे पाॅजिटिव केस आये है वहां पूरी तरह एरिया को काटेनमेंट घोषित कर दिया गया है।