दतिमा मोड़ (आयुष जायसवाल) – सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम धरमपुर में कृषक भुनेश्वर राजवाड़े आत्मज स्वर्गीय सुखदेव राजवाड़े की बाड़ी में हल चलाते समय तांबे के लोटे में सोने का खजाने मिलने का दावा किया था..जानकारी के अनुसार कृषक भुवनेश्वर राजवाड़े जो कि ग्राम धरमपुर में खेती का कार्य करता है,तथा मानसून की पहली बरसात होने पश्चात वह अपने बाड़ी में ही जुताई का काम कर रह था.उसका दावा था की जुताई करते समय ही उसकी हल बाड़ी में फंसी जब उसने गड्ढा खोदकर देखा तो 1 फीट नीचे तांबे का लोटा दिखा तो उस लोटे को बाहर निकालकर साफ करके जब उसका ढक्कन खोला तो वह हैरान रह गया उसमें बहुत सारे सोने के आभूषण व दुर्गा माता, काली माता ,की मूर्ति मिली व एक त्रिशूल भी मिला जब यह बात उसको समझ नहीं आई तो उसने 1-2 लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी और धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई.. यह जानकारी भटगांव थाना में दी गई,जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच उक्त खजाने को अपने कब्जे में ले लिया .
इधर कौतूहल का विषय बन चुके इस उक्त खजाने को देखने देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगो का जमावड़ा लग चुका था..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तांबे के लोटे में लगभग 289 नग नकली सोने के आभूषण मिले हैं, जिसमें मंगलसूत्र के अलावा 86 नग अंगूठी व 144 नग बाली व बिछिया सहित अन्य आभूषण शामिल है…
कौतूहल का पर्याय बन चुके इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई..जिसके बाद तहसीलदार व थानाप्रभारी भटगॉव जब मौके पर पहुचे तो सोनार को बुलाकर उक्त आभूषणों की जाँच कराई गई तो पता चला की जमीन से मिले आभूषण नकली है..तथा यह कयास लगाया जा रहा है की किसी ने साजिश के तहत सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से यह हरकत किया होगा..
बहरहाल जो भी हो लेकिन 4 घण्टे से पूरे क्षेत्र में यह अफवाह कौतूहल का विषय बना रहा..
“मैंने मौके पर पहुच कर जाँच करायी है, यह पूरी तरह से अफवाह है किसी ने सरकारी जमीन में कब्जे के उद्देश्य से यह हरकत की थी,
सुरेश राय तहसीलदार भटगॉव