..जब सर्व समाज ने 545 सांसदों का पिण्डदान व तर्पण कर करा दिया श्राद्ध भोज…

 

जांजगीर-चाम्पा। सर्व समाज एकता मंच चांपा ने रविवार को हसदेव नदी के तट पर डोंगाघाट में देश के 545 सांसदों का पिण्डदान व तर्पण कर श्राद्ध भोज कराया। साथ ही कौओं को भी भोज कराया गया। दरअसल एससी, एसटी एक्ट के विरोध स्वरूप सांसदों की मरी हुई आत्मा को जगाने प्रतीकात्मक उनका श्राद्ध भोज कराया गया। एससी, एसटी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में अध्यादेश लाकर उक्त फैसले को बदले जाने से सर्व समाज आक्रोशित है। इसके परिणाम स्वरूप रविवार को चांपा के सर्व समाज एकता मंच ने डोंगाघाट में देश के सभी 545 सांसदों का पिण्डदान कर श्राद्ध भोज कराया। हसदेव तट पर सुबह से ही आयोजनकर्ता जुट गए थे। समस्त तैयारियां की जाने लगी। मंदिर परिसर में भोज की व्यवस्था की गई। साथ ही घाट पर विधि विधान से श्राद्ध कार्यक्रम किया गया तथा कौओं को भी भोज कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि मंच को एससी, एसटी वर्ग से कोई विरोध नहीं है। सभी समाज में रहते हैं, हम एक हैं, मगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में अध्यादेश लाकर बदला गया। उस दरम्यिान किसी सांसद ने भी इसका विरोध नहीं किया। सियासत के चक्कर में नेता समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं। घाट पर श्राद्ध कार्यक्रम के बाद भोज का आयोजन हुआ। इसमें अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल हुए।