@ संजय यादव
जांजगीर चांपा। दो दिवसीय दौरे पर जांजगीर चांपा जिले के औराईकला गांव के गौठान का अवलोकन करने प्रदेश मे मुखिया भुपेश बघेल पहुचें तो वहां के स्व: सहायता की महिलाओं ने सीएम को पहले छत्तीसगढ़ के छत्तीस प्रकार के भांजी भेट की.. फिर एक महिला ने केले के रेसे से बने साड़ी में आटोग्राफ मांगा ..सीएम ने भी महिलाओ को निराश नही किया और महिलाओं को केले से रेसे बने साड़ी मे आटोग्राफ़ दिया..यह सब देख सीएम भुपेश बघेल ने महिला स्व: सहायता समुह के महिलाओं की खूब तारिफ की और आगे काम बढ़ाने के लिए कहा..और सभी महिलाओ को आर्शीवाद दिया। स्व: सहायता समुह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के छत्तीस प्रकार के भांजी को छत्तीसगढ प्रदेश के आकृति में रंगोली बना कर सजाया था। सीएम भुपेश बघेल ने गौठान परिसर पर बने सभी स्व: सहायता समूह के स्टाॅलो मे जाकर महिलाओ द्वारा बनाये समाग्री का भी अवलोकरन किया । वही गौमाता के आरती कर गायों चारा खिलाया। बाद मे गांव के लोगो के साथ चैपाल लगा कर गौठान समिति से जुडे सभी ग्रामीणो से हालचाल पुछा। महिलाओ ंने भी एक -एक कर अपनी मांग रखते हुए समस्याओ ंके बारे मे चर्चा की।
सीएम ने मवेशीयो के लिए पैरा कटर मे चारा काट कर गायों को खिलाया..
सीएम भूपेश बघेल ने गौठान में पैरा कटर से स्वयं मवेशीयो के लिए चारा काट कर गायो को खिलाया… यह सब नजारा देख ग्रामीण हक्का बक्का रह गये…तब सीएम ने कहा यह काम तो मै पहले ले करत आथो बाबु…अब तो मुख्यमंत्री बन गये तो छुटगे… मौके पर मौजुद यह सब सुन कर जोर से ठहाके लगाने लगे।