जांजगीर चाम्पा । जिला मुख्यालय में इन दिनों चोरी की घटना आम हो गई है .शहर के हर एक मोहल्ले में आए दिन चोरी हो रही है .लेकिन पुलिस कि हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है ,जिसके चलते चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है । बीती रात चांपा रोड स्थित ओम प्रोविजन स्टोर में चोरी की घटना हुई है, इसी प्रकार कंट्रोल रूम के सामने विगत दिनों मेडिकल स्टोर में भी चोरी की घटना घट चुकी है महीनों पहले नेटवर हार्डवेयर में भी चोरी की घटना हो चुकी है। इसी तरह मेन रोड स्थित विजय ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। अब सवाल यह है इस तरह सिलसिलेवार हो रहे चोरी की घटना के पीछे हाथी किसका हाथ है ? आखिर चोर पुलिस की पकड़ पर क्यों नहीं आ रहे हैं ? शहर की जनता यह जानना चाह रही है कि आखिर पुलिस इन चोरों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है? पूरे शहर में यही चर्चा आम हो गई है. अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह अब चोरो तक पहुंचती है। कोई मोहल्ला हो या मेंन रोड किसी भी जगह चोरी की घटना आम हो गई है । व्यापारी अब दुकान बंद करने से पहले दस बार जरूर सोचता हैं कि भगवान दुकान की रक्षा करना और अगले दिन तक सलामत रखना । पुलिस पर अब व्यापारियों का विश्वास उठ गया है । जिसके चलते अपने प्रतिष्ठानों का सुरक्षा के लिए दुकान में सीसीटीवी कैमरे चौकीदार लगाकर सुरक्षा कर रहे हैं । कई दुकानदार रात जगा कर रहे हैं । वही दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि हर एक थाना क्षेत्र में रात में मुस्तैदी से पुलिस गश्त कर रही है ।लेकिन इस चोरी की घटना से पुलिस के कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस रात में गस्त कर रही है तो मेंन रोड के प्रतिष्ठानों पर चोरी की घटना कैसे घट जा रही है। जिला मुख्यालय में हो रहे हैं सिलसिलेवार चोरी के पीछे कहीं बाहरी लोगों का हाथ तो नहीं क्योंकि लोकल चोर को पुलिस जल्द पकड़ लेती है लेकिन अभी तक हुए दर्जनों चोरी की घटना पुलिस नही सुलझा पाई है।
vc_row]