जांजगीर-चाम्पा। जिले बलौदा विकासखण्ड के ग्राम जर्वे में पदस्थ शिक्षक संतोष मानिकपुरी जर्वेहा के पुत्र डाॅ. दीप सागर मानिकपुरी ने अपनी कड़ी मेहनत एवं सघर्ष से आखिरकार जेआरएफ सीएसआईआर आॅल इंडिया में 91 वेें रेंक लाकर जूनियर साईंटिस्ट बनकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया।
डाॅ दीप सागर मानिकपुरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मेरे पिता जी की संघर्ष और मेरे मां की त्याग के साथ मेरे परिवार के चाचा.चाचीए दादी एवं भाई बहन का सहयोग तथा मेरे दोस्तए बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद ही इस मुकाम तक पहुंचाया है। डाॅ. दीप सागर जयपुर राजस्थान से जूनियर साईंटिस्ट बनने के बाद प्रथम गृह ग्राम आगमन पर उनका बिलासपुर और जांजगीर.नैला रेल्वे स्टेशन में उनके दोस्तों एवं परिवारों द्वारा फूल.फूलाओं से जोरदार स्वागत किया गया।