जांजगीर चांपा। अकलतरा विधानसभा के नरियरा ग्राम में जन चेतना कमेटी द्वारा आयोजित 11 दिवसीय संासद कप राज्य स्तरीय ग्रामीण टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ सांसद कमला देवी पाटले नरियरा के छात्रावास खेल मैदान में बल्ला थाम चौका छक्का मार कर किया। शुभारंभ अवसर पर सांसद ने खिलाडीयों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मे हार जीत होती रहती है। खिलाड़ीयो को खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलना चाहिए। जांजगीर चांपा से लगातार दो बार सांसद रही कमला देवी पाटले इस बार लोकसभा चुनाव में हैट्रिक की तैयारी में है। वही अपने सभी 8 विधानसभा में जनसंपर्क कर लोगो से मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी से सशक्त व मजबुती के साथ अपने तीसरी बारी की शुरूवात करने जा रही कमला देवी पाटले ने अपने 10 वर्षो केे कार्यकाल में किये उल्लेखनीय कार्यो से पूरे संसदीय क्षेत्र मे खासी चर्चा है। पाॅलिटेक्निक काॅलेज, कृषि विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, अनेको विकास कार्य अपने 10 वर्षो के कार्यकाल में कराये । प्रतियोगिता के शुभांरभ अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।