विधानसभा में दावेदारी करने देना होगा जिलाध्यक्षो को पद से इस्तीफा,,,,,,
जांजगीर चाम्पा। काँग्रेस पार्टी में नियमानुसार एक व्यक्ति एक पद में ही रह सकता है।अगर उन्हें विधानसभा चुनाव में दावेदारी करना है तो अपने वर्तमान पद को छोड़ना होगा। इसी तर्ज पर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कई जिलाध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दे रहे रहे। जिसमे पहला नाम रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय एवं बेमेतरा से आशीष छबड़ा ने अपने जिलाध्यक्ष पद छोड़ विधानसभा की दावेदारी कर रहे है। इसी तरह जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा भी अपने पद छोड़ कर विधानसभा की तैयारी करने की चर्चा शहर में हो रही है। हालांकि ये खबर की पुष्टि अभी नही हुई है। और न ही दिनेश शर्मा ने कोई चर्चा मीडिया में की है। जिलेेमें लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओ दिनेश शर्मा को जाना जाता है। तीन बार लगातार जिला पंचायत के सदस्य रहे शर्मा क्षेत्र में सक्रिय लोकप्रिय ें जनता की पसंदीदा नेताओ में जाने जाते है। क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर हमेशा जनता के साथ खड़े रहते है। वही शर्मा की पकड़ युवा वर्ग में जबरजस्त है। अगर जिलाध्यक्ष पद छोड़ कर विधानसभा की दावेदारी करते है तो निश्चित ही आने वाले समय ने जनता जरूर साथ देगी। स्कूल, कॉलेज के दौर से ही राजनीति में सक्रिय रहे शर्मा को राजनीति की अच्छी पकड़ है तो वही जांजगीर चाम्पा विधानसभा में कोई पहचान के मोहताज भी नही है। जिले में बचपन से ही राजनीति की पाठ पढ़तें पढ़ते बहुत से ऐसे दौर भी देखे है जहाँ रोड में आकर आम जनता के खातिर लड़ाई लड़े है। अब आगे देखना होगा कि जो चर्चा शहर है उसमें कितनी सच्चाई है या सिर्फ यह चुनावी चर्चा है,,,,हालांकि आने वाला समय ही बताएगा की जांजगीर चाम्पा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से दावेदारों की लाइन में कौन कौन शामिल हो रहे है।
ये भी है दावेदार,,,,
जांजगीर चाम्पा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से प्रमुख दावेदारी तो मोती लाल देवांगन की ही बन रही है। लेकिन राजनीति में कुछ कहा नही जा सकता है ,,, कि बी फार्म में कब वाइटनर लगाना पड़ जाय,,,, हालांकि की इस विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी में कई नेता दावेदारी कर रहे जिसमे दिनेश शर्मा,ईजी रवि पांडेय, मंजू सिंह,के अलावा और भी कई नाम सामने आ रहै है। लेकिन मोहर किसी एक मे लगना है ,,,इसके लिए थोड़ा इन्तेजार करना होगा । 15 अगस्त तक स्तिथि क्लेयर हो जाएगी। वैसे सभी अपने अपने स्तर में सक्रियता के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे है।