कोलकाता. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक नवजात की उस वक्त मौत हो गई जब उसे किन्नरों के एक समूह ने मां की गोदी से खींच लिया. पुलिस ने कहा कि वे नवजात की मां से पैसे मांग रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिन्नर थानान्तर्गत उत्तर शिल्डा निवासी चंदन खिलाड़ी के जुड़वा बच्चे पैदा हुए.
इसमें एक बच्चे को हृदय संबंधी दिक्कत होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती था. जन्म के 20 दिन बाद जब अस्पताल से रिलीज होने के बाद घर पहुंचा. इसके बाद तीन किन्नर उसके घर पहुंचे. उन्होंने 11,000 रुपए मांगे और इनकार करने पर परिजनों को गालियां देने लगें.
पुलिस ने कहा कि किन्नरों ने मां की गोद से बच्चे को छीन लिया और उसे लेकर डांस करने लगे. इसके बाद परिवार 2,000 रुपए देने पर राजी हुआ. इस दौरान बीमार बच्चे को फिर दिक्कत हुई तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह खबर फैलते ही पड़ोसियों ने किन्नरों को घेर लिया ताकि वे भाग ना पायें. इसके बाद पुलिस ने तीनों को लोगों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है.