
अम्बिकापुर
सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी में व्यापक जनसम्पर्क व आमसभा के दौरान श्री कमलभान सिंह ने कहा कि काका लरंग साय ने सरगुजा के समग्र विकास का जो सपना देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी लेता हूं। काका साहब ने सरगुजा में रेल सुविधा
कमलभान सिंह व पूर्व संदसदीय सचिव सिद्धनाथ पैंकरा ने कुसमी क्षेत्र के बाजारों में घुम-घुम कर जनसम्पर्क किया। व्यापक जनसम्पर्क के दौरान कुसमी नगर क्षेत्र घर-घर मोदी, हर-घर मोदी के नारों से गुंज उठा, कुसमी वासियो के प्यार से भाव विभोर भाजपा प्रत्याषी कमलभान ने कहा कि अब हमें विष्वास हो गया है कि सामरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा इस लोकसभा चुनाव में 35000 से अधिक मतो से विजयी होगी। क्योकि सामरी विधानसभा क्षेत्र हमारे राजनीतिक गुरू काका लरंग साय की जन्म स्थली एवं कर्म स्थली है, इसलिए इस क्षेत्र के मतदाताओं का आषीर्वाद हमें अपने गुरू के आर्षीवाद के रूप में प्राप्त होगा।