जांजगीर चाम्पा । छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में अपने स्तर पर गुप्त सर्वे कर रही है। इस बार पार्टी युवाओ को ज्यादा तवज्जो दे सकती। ऐसा इस लिए कहा जा रहा क्योंकि पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाना चाह रही है। अकलतरा विधानसभा की बात करे तो वर्तमान में बीजेपी से सौरभ सिंह यहाँ के विधायक है। जिसके पास युवाओ की पूरी टीम है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी भी किसी युवा को जो ओबीसी वर्ग से हो तलाश में है। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू को प्रदेश स्तर में संगठन की जवाबदारी देकर पार्टी संकेत दे दी है। पीसीसी में उपाध्यक्ष पद देकर साहू को सेट कर नए युवा नेता की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि देखा जा रहा है कि जाति समीकरण के आधार पर ही इस बार पार्टी टिकट वितरण करेगी। ओबीसी वर्ग में पूर्व जिलापंचायत सदस्य संदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य अजित साहू,संगीता सोनी नाम फिलहाल सामने आ रहे है। अगर बीजेपी सिटिंग विधायक सौरभ सिंह को रिपीट करती है तो कांग्रेस अपनी रणनीति बदल सकती है। सौरभ सिंह के काट में किसी सामान्य वर्ग से युवा चेहरा को ला सकती है। सामान्य वर्ग में राघवेंद्र सिंह सबसे चर्चित चेहरा नजर आ रहे है। लेकिन इनमे अनुभव की कमी,व बाबा समर्थक वाला फेक्टर सामने आ सकता है। हालांकि सरल व खुशमिजाज चेहरा होने का लाभ मिल सकता है। जांजगीर चाम्पा जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत अकलतरा,जांजगीर चाम्पा, जैजैपुर, पामगढ़ में करना होगा। इस चारो विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को वापसी करना होगा. और सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर डट कर लड़ना होगा। तभी पार्टी की वापसी संभव होगी। अन्यथा बीजेपी दांव मार सकती है।
vc_row]