रायपुर. बैंक से जुड़ा कोई काम अगर आपने बचा रखा है तो बिना देर किए उसे आज ही पूरा कर लीजिए . क्योंकि कल 20 दिसंबर से देश के सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे. 5 दिन की इस बंदी मे दो दिन बैंक कर्मचारियों हड़ताल पर भी रहेंगे .मतलब 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल एक दिन 24 दिसंबर को खुलेंगे.
20 दिसंबर तक बैंको मे जारी काम कामकाज 21 दिसंबर शुक्रवार से ठप्प हो जाएगा. क्योकि 21 को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसलिए देश के सभी सरकारी बैंकों में उस दिन बंदी रहेगी. इसके बाद दूसरे दिन मतलब 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और इस दिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में वैसे भी अवकाश रहता है .फिर 22 के 23 दिसंबर को रविवार को कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. उसके बाद 24 दिसंबर को सभी बैंकों में कामकाच पहले जैसे चालू रहेगा. लेकिन फिर अगले दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सभी बैंकों में अवकाश है , जबकि 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की हड़ताल के कारण सभी बैंकों मे फिर ताला लटका रहेंगा .मतलब कल से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल 24 दिसंबर को ही खुले मिलेंगे . वैसे थोडी राहत की बात है कि सरकारी बैंकों के हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में बैंकिंग काम जारी रहेगा . जिससे उपभोक्ता कुछ हद अपने बेहद जरूरी बैंकिंग काम को निपटा सकता है.