- शासन की योजनाओं एवं विभिन्न गतिविधियों का रेडियो के माध्यम से होगा प्रचार-प्रसार
बलरामपुर (कृष्ण मोहन) भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक रेडियो “सावन” का कलेक्टर हीरालाल नायक ने आज फीता काट कर शुभारंभ किया,उन्होंने इस अवसर पर रेडियों के माध्यम से जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामुदायिक रेडियो सावन प्रसारण से शासन के योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जावेगा।
सामुदायिक रेडियो सावन के प्रसारण के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर हीरालाल नायक ने कहा कि रेडियो पुराना संचार का माध्यम रहा है। आज टेलीविजन और इन्टरनेट का जमाना होते हुए भी ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो के प्रसारण कार्यक्रम को बडे़ लगन के साथ सुना जाता है। उन्होंने जिले के दूरस्थ कुसमी, सामरी एवं वाड्रफनगर जैसे क्षेत्रों में भी सामुदायिक रेडियो की उपयोगिता की बात कही….