जांजगीर-चाम्पा– छत्तीसगढ़ सरकार के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा मे महत्वकांक्षी योजना ’’नरवा गरूवा घुरूवा बारी’’ के अन्तर्गत ग्राम कर्रा में गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इंजी. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों और मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिये कृत संकल्पित है और सरकार का हर निर्णय किसानों और मजदूर हित में है। सरकार की प्रत्येक गौठान को 10000/- हजार रूपये प्रतिमाह देने का निर्णय स्वागतेय है। उन्होेंने आगे कहा कि रोका छेका के तहत फसल को बचाने का सरकार की योजना प्रशंसनीय है। सरकार इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए गोबर खरीदने की घोषणा की है वह भी अभूतपूर्व है। इंजी. पाण्डेय ने कोरोना संकटकाल में ग्रामवासियों से अपने रहन-सहन में परिवर्तन लाने का अहवान किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लवकुमार कश्यप, भूकिरण कश्यप, पवन कश्यप महामंत्री नगर कांग्रेस, राकेश कहरा सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी, आकाश तिवारी बिधानसभा अध्यक्ष भा रा छा संगठन , रोहित यादव, सुरेश यादव महासचिव युवक कांग्रेस, हरप्रसाद कश्यप, बली कश्यप, घनश्याम कश्यप, संतोष कश्यप, जितेन्द्र धीवर, संतोष धीवर, राखीराम कश्यप, दीपक कश्यप, घनश्याम कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, बोटलाल कश्यप, शिवकुमार कश्यप युवा नेता, कमलेश कश्यप, रमाकांत कश्यप, बलराम कश्यप, रमेश कश्यप, संत कश्यप, मनोज कश्यप, शेषनाथ कश्यप, कुंज बिहारी कश्यप, जीवराखन कश्यप, राजेश धीवर, विश्राम सागर, सहसराम, सूरज कश्यप, सुमेश सिंह दहिदा, रामानुज कश्यप आदि उपस्थित थे।