जांजगीर चाम्पा । पामगढ़ पुलिस को फर्जी पट्टा और जमीन के अन्य दस्तावेज बनाने और कलेक्टर ,एसडीएम सहित पटवारी का सील से फर्जी वादा करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पामगढ़ पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त किया फर्जी सील और स्टांप और अन्य दस्तावेज जप्त कर लिया है।और आरोपियों के खिलाफ कूट रचना कर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है, जांजगीर चांपा जिले के पनगांव के शत्रुघ्न रत्नाकर की बहन की जमीन को शिवकुमार मानिकपुरी द्वारा बेचे जाने की जानकारी मिली।पीड़िता ने बताया की उसका पति राजकुमार हत्या के मामले में केंद्रीय जेल बिलासपुर में सजा काट रहा है। करोना काल में कुछ दिन की पैरोल में गांव आया था और अपने रिश्तेदार को चेउडीह गांव की 6 डिसमिल जमीन बेची ।लेकिन कुछ दिनों बाद परिजनों को पूरा जमीन बिकने की जानकारी मिली ।खरीदार ने शिव कुमार मानिकपुरी द्वारा पावर ऑफ एटर्नी के माध्यम से जमीन बेचने का सौदा करने की जानकारी दी।मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने दस्तावेज निकल कर परीक्षण कराया ,जिसने पूरा दस्तावेज और रजिस्ट्री स्टांप फर्जी होना पाया और 21 अक्टूबर को पामगढ़ थाना में मामले की लिखित शिकायत की ,पामगढ़ पुलिस ने मामले में राजकुमार की जानकारी केंद्रीय जेल बिलासपुर से जानकारी ली और पूछताछ के बाद पुलिस ने पामगढ़ से शिव दास मानिकपुरी को हिरासत में में लेकर पूछताछ की और उसके अन्य सहयोगियों को हिरासत में ली।पुलिस ने आरोपी से जिले के बड़े बड़े अधिकारियो के सील मुहर और स्टांप जप्त किए है और अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है। पामगढ़ पुलिस को फर्जी दस्तावेज से जमीन रजिस्ट्री करने के साथ साथ फर्जी सील और मुहर का जखीरा बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है ।लेकिन पुलिस और राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती आ गई है की इस गिरोह ने अधिकारियो के सील मुहर का कहा कहा उपयोग किया है और क्या इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियो की संलिप्तता है ।।
vc_row]