महासमुन्द (कृष्णमोहन कुमार) जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम किशनपुर में बीते दिनों गांव के ही उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम योगमाया साहू समेत उसके पति और दो मासूम बच्चों की लाश उपस्वास्थ्य केंद्र के फैमिली क्वार्टर में मिलने से गाँव मे दहशत का माहौल था..इस हृदयविदारक घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था..तो वही पुलिस भी मामले को लेकर काफी चिंतित थी,घटना की सूचना मिलने के बाद स्वयं पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह मौके पर पहुँचे थे..
पुलिस ने झोंक दी थी..ताकत…
पुलिस ने चुनौती मानते हुए इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी,तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट से लेकर डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही थी…
वही सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड के कई पहलुओं पर बारीकी से जांच करते हुए सफलता हासिल कर ली है,और इस मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है,उक्त वारदात चोरी के नीयत से किये जाने की बात सामने आ रही है..आरोपी धर्मेंद्र बरिहा किशनपुर गाँव का ही है,तथा उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर ली है..
जिले के पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह मामले का खुलासा प्रेसवार्ता के माध्यम से करने वाले है…