जांजगीर-चाम्पा। (संजय यादव)आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने ठेका प्रथा को खत्म करके शासकीय दुकाने खोलीं गई, शराब बिक्री सिस्टम को पूरी तरह से हाईटेक किया, लेकिन अवैध शराब विक्रेता उनसे भी दो कदम आगे चल रहे हैं। अकलतरा वार्ड नंबर सात निवासी जावेद खान पिता मो. इकबाल खान (36) ने शिवरीनारायण रोड स्थित अपने खान बिरियानी सेंटर व चखना दुकान में नकली शराब बेचने की एक हाईटेक जगह बना डाली थी। वह यहां कंप्यूटर की मदद से आबकारी विभाग का नकली लेवल बनाकर देशी प्लेन और मशाला की खाली शीशी में उसे लगाता और शराब दुकान से शराब खरीदकर उसमें पानी मिलाकर 10 पाव के 15 पाव बनाकर बेचता था। उसके इस कार्य अकलता शराब दुकान का स्टॉफ भी शामिल था। इस अवैध व्यापार का भंडाफोड़ मंगलवार सुबह आबकारी विभाग की उप निरीक्षक कल्पना राठौर ने किया। इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ आरक्षक संतौष राठौर, रमन नेमी, लक्ष्मी प्रसाद खांडे, गोपाल गुप्ता और राज कुमार कश्यप भी मौजूद रहे।