वैसे तो अपने ही हमशक्ल को देखना बहुत ही रोमांचक होता है पर अपना हमशक्ल बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहें हैं, जहां से आप अपना हमशक्ल ढूंढ सकते हैं। जी हां, यही इस वेबसाइट की खासियत है कि यहां पर आप अपना हमशक्ल बहुत आसानी से सर्च कर सकते हैं, तो आइए अब आपको बताते हैं इस वेबसाइट के बारे में।
आपको सबसे पहले हम यह बता दें कि इस वेबसाइट का नाम “twinstrangers.net” है और इसकी शुरुआत “नियाम गिनी” नामक एक 26 वर्षीय स्टूडेंट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अप्रैल 2015 में की थी। नियाम नामक यह स्टूडेंट डबलिन की निवासी है। इस वेबसाइट को शुरू करने के कुछ ही महीने बाद नियाम को उनके दो हमशक्ल “कारेन ब्रैनिगन” तथा “लुइसा गिजार्डी” के रूप में मिली। नियाम इन दोनों से इनके देश में मिलने भी गई। इसके बाद में नियाम को “आइरिन” नामक एक तीसरी जुड़वा भी मिली। इस साइट पर रजिस्टर करने के बाद में आपको अपनी कुछ फोटोज अपलोड करनी होती है तथा आपको कुछ विकल्पों पर क्लिक करना होता है। जिसमें वेबसाइट पर आपके चेहरे के आकार प्रकार के बारे में पूछ गया होता है। इसके बाद वेबसाइट अपने डाटाबेस से कुछ तस्वीरें निकालकर आपके सामने रख देती हैं, जो कि आपके चेहरे से मिलती-जुलती होती हैं। खैर, आप भी इस पर रजिस्टर करें और देखें अपना हमशक्ल।