बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में दूसरे चरण के राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए कल मतदान होने है..लिहाजा आज से ही मतदान दलों की रवानगी की मतदान केंद्रों के लिए जा रही है..वही सरगुजा संभाग के दो नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना किया गया है..
दरसल जिस नक्सल मुक्त सरगुजा की बात सत्ता पक्ष ने चुनावी सभा मे कही थी..यह वही नक्सल मुक्त में 10 मतदान कर्मियों की टीम को पड़ोसी राज्य झारखण्ड के सीमा पर बसे ग्राम चुनचुना और पुंदाग में हेलीकॉप्टर से भेजा गया है..
बता दे की बलरामपुर जिले का ग्राम चुनचुना और पुंदाग आज भी नक्सलियों के रडार पर है..और क्षेत्र में विशालकाय रूप में फैला बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के लिए ढाल बना हुआ है..इतना ही नही पिछले महीने नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी के ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण की मौत भी हुई थी..
बहरहाल राहत भरी खबर तो यह है की..इन दोनों गाँवो में सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजामात कर दिए गए है..पर अब भी सरहद पर नक्सलियों की आमद रफ्त कही ना कही चिंताजनक विषय है..ऐसे में नक्सल मुक्त सरगुजा कैसे हो गया?