सतना ..आज अचानक सतना एसपी संतोष सिंह गौर को सड़क पर उतरना पड गया.. इस दौरान सतना एसपी के साथ शहर के सभी थानों के टीआई CSP और भारी संख्या मे पुलिस बल भी सड़को पर दिखा.. दरअसल इन दिनों सतना की सड़कें बदहाली का शिकार है.. सडक पर जगह जगह गड्ढे आम बात है.. जिसके चलते ट्रैफिक की धीमी गति और जगह जगह जाम की स्थिति की आम बात हो गई है.. ऐसे मे जब राखी जैसा बडा त्योहार हो तो आप जाम मे फंसे बगैर ही उस परिस्थिती का अंदाजा लगा सकते हैं.. आलम ये था कि आज सतना की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा हो गया.. कि पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा गई.. शहर के ज्यादातर बाजार और प्रमुख सडकों और चौराहों मे लोग काफी देर देर तक जाम मे फंसे रहे.. स्थिति इतनी विकराल हो गयी कि सतना एसपी को खुद हाँथ में डण्डा लेकर सड़को पर उतरना पड़ गया..
वैसे तो सतना जैसे बडे शहर के ट्राफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के पास है.. लेकिन खराब, सडके, हल्की बारिश. कीचड युक्त रोड ने ट्राफिक व्यवस्था की कमर तोड दी.. जिसमे फैक्चर बांधने के लिए खुद पुलिस, कप्तान को सडक, पर पैदल उतरना पडा.. और उनके सडक पर धूमने से ही सुस्त पडा पुलिस, यातायात विभाग इतना दुरूस्त हो गया कि देर शाम होने से पहले बाजार मे वाहनो की कतार कम हो गई..