प्रांतीय पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निकाय के नवनियुक्त कार्यकारणी का बैठक रायपुर में आयोजित हुआ। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ आंदोलन के दौरान बर्खास्त व जेल जाने वाले शिक्षाकर्मियों को सम्मानित किया गया। संगठन के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष व सरगुज़ा सम्भाग के प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रायपुर के दानवीर भामाशाह सामुदायिक भवन में प्रांतीय निकाय का बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा समेत सभी नवनियुक्त प्रांतीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ । साथ ही 20 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चले आंदोलन के दौरान प्रशाशनिक प्रताड़ना जोरो पर रही है। हमारे अनेक साथी जेल गए और बर्खास्त भी हुए। हम उन जाबांज साथियों का आभार व्यक्त करने उनका सम्मान भी किये । ज्ञात हो कि सरगुज़ा जिले से संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा बर्खास्तगी के लिए सम्मानित हुए साथ ही सरगुज़ा सम्भाग से रूपेश सिंह , नरोत्तम पटेल , राधेश्याम पैंकरा, अनूप मिंज , धनुराम यादव , महेंद्र चौधरी , जीतन राम यादव भी सम्मानित हुए। सभी को प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगठन के सम्भागीय मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा कि इस तरह के उत्साहवर्धक आयोजन सतत् होते रहना चाहिए ताकि हर एक आम शिक्षाकर्मी के संगठन को दिए गए योगदान सबके बीच आ सकें । इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में सरगुज़ा सम्भाग से प्रांतीय पदाधिकारी हरेंद्र सिंह , रंजय सिंह , ऋषिकेश उपाध्याय , प्रह्लाद सिंह , एल डी बंजारा , रवींद्रनाथ तिवारी , विवेक दुबे, जयेश सौरव टोपनो ,श्रीमती तनु ठाकुर ,श्रीमती चंदना दास ,श्रीमती सविता भगत ,श्रीमती सुफला टोप्पो ,श्रीमती अंजना सिंह , श्रीमती चंपा जायसवाल के साथ सम्भाग के विभिन्न जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ,अनिल श्रीवास्तव , पवन सिंह भी उपस्थित रहे।