
Narendra modi 3d sabha in ambikapur
अम्बिकापुर
कल दिनांक 14 अप्रेल सोमवार को शाम 6 बजे से स्थानीय कलाकेन्द्र मैदान में थ्री.डी होलोग्राफिक सिस्टम द्वारा भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आम जन को संबोधित करेंगे ।
थ्री.डी होलोग्राफिक तकनीक से इससे पूर्व भी नरेंद्र मोदी जी ने देश के कई शहरों में एक साथ आमजनता को संबोधित किये हैं,, और कल भी सैकड़ों शहरों के साथ साथ अंबिकापुर में भी नरेंद्र मोदी थ्री.डी होलोग्राफिक तकनीक द्वारा आमजन को संबोधित करेंगे ।
जिला संयोजक आई टी सेल भाजपा एवं थ्री.डी चुनाव प्रचार अभियान लोकसभा सरगुजा के संयोजक नवनी कान्त दत्ता एवं सहसंयोजक रवि बुधिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है ।