अपनी मौत के 5 हफ्ते बाद जीवित हो उठी यह लड़की

कभी-कभी कुछ इस प्रकार की घटनाएं देखने या सुनने को मिल जाती हैं जिन पर विश्वास करना आसान नहीं होता है, आज हम आपको एक ऐसी ही असल कहानी के बारे में यहां जानकारी देने जा रहें हैं जिसमें एक लड़की अपनी मौत के बाद में जीवित हो उठी। जी हां, यह सच बात है, मौत के बाद में शरीर धीरे-धीरे खुद ही खत्म हो जाता है, पर फिर भी यह लड़की 5 हफ्ते बाद भी कैसे जीवित रहीं, जबकि उसकी मौत हो गई थी। यही हम आपको अपने इस आलेख में बता रहें हैं। आइए जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में…

इस लड़की का नाम “विटनी व्हीलर” है और यह अमेरिका के “नॉर्थ कैरोलीना” में रहती है। घटना 26 अप्रैल 2006 की है यानि अब से करीब 10 साल पुरानी , उस दिन यह विटनी नाम की लड़की अपने कॉलेज में पढ़ने वालों के साथ कॉलेज की ही बैन में आ रही थी, पर इसकी वैन का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में विटनी के चेहरे तथा सिर पर गहरी चोट आई थी और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूट गई थी। इसी वैन में “लारा” नाम की एक लड़की थी जो की मर गई थी और उसका आईडी कार्ड विटनी के पास था जिसकी वजह से विटनी की पहचान “लारा” के रूप में की गई और विटनी मरी हुई साबित हो गई थी। अस्पताल में लारा की बॉडी को विटनी के घर वालों को दे दिया और विटनी के घर वालों ने उसको ही अपनी बेटी समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया यानि दफना दिया था। असल में लारा और विटनी दोनों के चेहरे पर पट्टियां बंधी थी इसलिए किसी के घर वालों को सही से चेहरा नहीं दिखा। उधर विटनी को लारा के घर वाले अपनी लड़की समझ कर अपने घर में ले गए और 5 हफ्ते तक उसकी हालात सही नहीं थी, इसलिए वह लारा के घर में ही रही, विटनी से उस समय बोला नहीं जा रहा था, लेकिन लारा की बहन को लगा कि जो लड़की उसके घर में उसकी बहन की जगह है वह असल में उसकी बहन नहीं है तो लारा की बहन ने विटनी को उसका नाम पेपर पर लिखने को कहा और जब विटनी ने अपना नाम उस पेज पर लिखा तो सभी चकित हो गए। इसके बाद में इस खबर को विटनी के परिजनों को दिया गया, विटनी के घर वाले अपनी लड़की को जिन्दा देख कर खुश हो गए और उसको अपने साथ ले गए वहीं लारा के घर सभी दुखी हो गए और उन्होंने लारा का दोबारा अंतिम संस्कार किया, इस प्रकार से विटनी नामक यह लड़की अपनी मौत के 5 हफ्ते बाद भी जीवित बच गई।