छोड़ो टेक्नोलॉजी को करना बदनाम,
अब भगवान भी कर रहे,
सॉफ्टवेयर पर काम।
भगवान डॉट कॉम पर,
अपनी आईडी बनाइए,
और अपनी वैलिडिटी,
चेक करते जाइए।
यह बताएगी आपको,
कब तक जिएंगे, कैसे मरेंगे,
किस के साथ कितने दिन रहेंगे?
जब सब कुछ हो गया ऑनलाइन,
तो सोचा मैंने कि चेक करूं,
सब कुछ कब तक रहेगा फाइन?
मैंने पासवर्ड डालकर एंटर दबाया,
तो कम्प्यूटर बोला वह तो मर गई,
मेरे बगल में बैठी गर्लफ्रेंड डर गई।
मैंने बोला तू तो बेवकूफ बना रहा है,
कम्प्यूटर बोला, तू पुरानी गर्लफ्रेंड का,
पासवर्ड क्यों दबा रहा है।
फिर मैं गया घर,
तो मिली 100 साल की दाई,
हिलाते हुए सिर।
मैं समझ गया इसमें
भगवान की है लापरवाही।
यूजरनेम भूल गए,
अब ढूंढ रहे हैं गवाही।