
Adani Fotball Academy
अम्बिकापुर
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे. लांगकुमेर, सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. द्वारा नगर में स्थित अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी का निरीक्षण किया।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के पास स्थित अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी के निरीक्षण के दौरान फुटबाल खिलाडि़यों के हास्टल में रहने का कमरा, पलंग एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। फुटाल अकादमी में अदानी ग्रुप द्वारा दी जाने वाली राशि, फुटाल खिलाडि़यों की संख्या, खिलाडि़यों को दी जाने वाली सुविधा, उनका प्रशिक्षण और उनके बेहतर कैरियर बनाने के संबंध में विस्तरपूर्वक जानकारी ली गई तथा प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों को लाया जाता है उंनहें अच्छा खिलाड़ी बनाकर उनका भविष्य सवारने का प्रयास होना चाहिए।