जांजगीर चांपा । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार 26 सितम्बर को जांजगीर चांपा जिले के तहसील मुख्यालय सक्ती में आयोजित अटल विकास यात्रा में शामिल होगें। प्रातः अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे सक्ती पहुंचेगे और अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। अटल विकास यात्रा के तहत बुधवार 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तहसील मुख्यालय सक्ती के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम (बुधवारी बाजार) में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी है। कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था, पार्किग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी एवं आपसी समन्वय के साथ काम करने के लिए निर्देषित किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने सुरक्षा व्यवस्था के नियमों का कड़ाई से पालन करने एवं लोगो की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था पर विषेश ध्यान देने के लिए निर्देष दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डीके सिंह व एके. घृतलहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।