कहा जाता है कि किस्मत का कुछ पता नहीं कि वह कब और कैसे बदल जाए, इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं एक गरीब किसान के बारे में जिसको अचानक ही 4 हजार करोड़ रूपए मिल गए। जी हां, गरीब किसान को चार हजार करोड़ रूपए की यह रकम खुदाई के दौरान अचानक ही प्राप्त हो गई और इसलिए ही यह खबर काफी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस खबर के बारे में हमारे इस आलेख में।
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि अचानक ही करोड़पति बनने वाले इस किसान का नाम “जोस मैरियेना कार्टोलोस” है, जो कि कोलंबिया के रहने वाला हैं। वर्तमान में इनकी उम्र 65 वर्ष है। आपको हम यह भी बता दें कि कार्टोलोस एक गरीब किसान परिवार से हैं तथा उन्होंने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए ऑयल प्लांटेशन को अपनी जमीन पर लगाने की सोची और इसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता मांगी थी, जिसके तहत सरकार की ओर से उनको 3 हजार डॉलर का अनुदान मिला।
अपने इस नए कार्य की शुरुआत करने के लिए वे एक दिन अपने खेत पर खुदाई कर रहें थे इतने में अचानक उनकी नजर जमीन में गड़े एक नीले डिब्बे पर पड़ी और कार्टोलोस ने उस डिब्बे को निकाल कर जैसे ही खोला तो वे हैरान रह गए, क्योंकि उसमें करीब 4 हजार करोड़ रूपए थे, पर यह अभी तक नहीं पता लग सका है कि उन पैसों का असल में क्या किया गया। कुछ लोगों का कहना है कि उसमें से कुछ पैसों को कार्टोलोस को दे दिया गया था तथा कुछ पैसा सामाजिक कार्य में लगा दिया।
इस पैसे के बारे में कुछ लोगों का कहना यह भी है कि यह पैसा Pablo Emilio Escobar Gaviria का था, जो दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग डीलर था। खैर, जो भी हो इतनी ज्यादा मात्रा में पैसा मिलना किसी के भी होश उड़ा सकता है।