संजय यादव
जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा विधानसभा में त्रिकोणाीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस में छ.ग. के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी बसपा से चुनाव मैदान मे है तो भाजपा से सौरभ सिंह मैदान मे है। कांग्रेस से मौजुदा विधायक चुन्नी लाल साहु फिर से किस्मत अजमा रहे हैं। इस विधानसभा में तीनो प्रत्याशाी एक दुसरे को टक्कर दे रहे हैं। चुनाव प्रचार प्रसार मे तीनो एक दूसरे से आगे निकलने में जी तोड़ मेहनत कर रहे। वही मुददे की बात की जाये तो अकलतरा विधानसभा में बसपा प्रत्याशी ऋचा जोगी बाहरी प्रत्याशी होने का विपक्ष द्वारा माहौल बनाया जा रहा है जिसका नुकसान बसपा के प्रत्याशी को हो सकता हैं। तो कांग्रेस के प्रत्याशी चुन्नी लाल साहु को निष्क्रिय विधायक होने को आरोप लग रहा हैं, वही तीसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह पर दलबदलु का आरोप लग रहा हैं। इस लिए यहां के मतदाता अभी शांत नजर आ रहे है। किसी प्रकार अपनी प्रतिक्रिया नही दे पा रहे हैं। अकलतरा विधानसभा का मुकाबला इस बार रोमांचक होने जा रहा है। तीनो प्रत्याशीयो मे मतदाता अभी तय नही कर पा रहे है कि किसको चुनना हैं। इस विधानसभा मे मतदाता असमंजस में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी एंव मौजुदा विधायक चुन्नी लाल साहु की बात करे तो इस क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय काम कुछ खास नही दिखता तो पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह के लिए भी यह चुनाव बहुत आसान नही होगा, बसपा प्रत्याशी ऋचा जोगी यहां के लिए नये प्रत्याशी होने के साथ- साथ बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप विपक्षीय द्वारा लगाया जा रहा है। वही सौरभ सिंह के पास स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं की अच्छी खासी टीम है जिससे उसे काफी मदद मिल रहा है। तो चुन्नी लाल साहु कीे ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है। वही बसपा प्रत्याशी ऋचा जोगी के पास पूर्व मुख्य मंत्री अजीत जोगी का चेहरा है। जिससे उसे चुनाव प्रबंधन मे कोई परेशानी नही हो रही हैं। अब आने वाला समय तय करेगा कि कौन सा प्रत्याशी जनता के विश्वास में खरा उतरता हैं।