जांजगीर चांपा। आखिर कार फटाफट न्यूज की खबर मे मुहर लग ही गई। फटाफट न्युज मे पहले से यह खबर प्रकाशित की थी कि दिनेश शर्मा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर विधानसभा के दोवदारी करने आवेदन कर सकते है। विधान सभा चुनाव के लिए दावेदारी के अंतिम दिन जांजगीर चांपा के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पद से इस्तीफा देकर विधान सभा चुनाव मे दावेदारी के लिए आवेदन दे दिया है। हांलाकि कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाये निमय के अनुसार जिला एवं ब्लाक अघ्यक्षो को दावेदारी करने 31 जुलाई के पहले अपना पद छोड़ देना था। लेकिन वे ऐसा नही कर अतिंम दिन अपना दावेदारी का आवेदन दिया है। अब वे जांजगीर चांपा विधानसभा के दावेदारी करेगें। इस जांजगीर चांपा विधान सभा में पूरे विधानसभा से सबसे कम दावेदार आवेदन किये है । इस प्रकार जांजगीर चांपा में अभी तक 19 लोग ही आवेदन किये है। जबकि सबसे ज्यादा सक्ती विधान सभा से 72 लोगो ने आवेदन दिये हैं । जिले की सभी छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए 275 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है। दूसरे नंबर पर अजा के लिए सुरक्षित सीट पामगढ़ के लिए 27 लोगों ने दावेदारी की है। इनमें लोक सभा चुनाव लड़ चुके प्रेमचंद जायसी, विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शेषराज हरवंश, गोरेलाल बर्मन भी शामिल हैं। जांजगीर से वर्तमान विधायक मोतीलाल देवांगन के अलावा चांपा नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रवि पाण्डेय, आभाष बोस ने भी फार्म जमा किया है। अकलतरा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक राकेश सिंह की पत्नी श्रीमती शुभ्रा सिंह, उनके बेटे राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश ने भी फार्म जमा किया है।
कहां से कितने आवेदन……
विधानसभा ….. संख्या
जांजगीर चांपा 19
अकलतरा 32
पामगढ़ 27
चन्द्रपुर 40
सक्ती 72
जैजैपुर 29