
सूरजपुर
आज सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोटटा ने थाना जयनगर का प्रथम अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जयनगर हरविन्दर सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा

इस दौरान श्री किस्पोट्टा ने नवपदस्थ टीआई जयनगर हरविन्दर सिंह के पदस्थापना के बाद थाना की कार्यषैली तथा कार्य क्षमता में सुधार होने पर प्रसन्नता जाहिर की। थाना जयनगर में उपलब्ध पीसीआर वैन-2 से क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने तथा किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल आहतों को सहायता उपलब्ध कराने, थाना में आने वाले फरियादियों के फरियाद को गंभीरता से सुनकर उस पर त्वरित उचित कार्यवाही करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एएसआई कमलदास बनर्जी, मनोज सिंह, विमलेष सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार पैकरा, रघुवंष सिंह, राकेष यादव, मनोज द्विवेदी, दौलत राम, अषोक जायसवाल, सुभाष ठाकुर सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।