
सागरपुर में एक रूपए प्रति किलों की दर से मिलने वाले चावल योजना का हुआ शुभारंभ
बैकुण्ठपुर, 03 जनवरी 2014/ बैकुण्ठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा है कि प्रदेष के अब किसी भी गरीब परिवार के लोगों को अपने दो जून के भोजन की चिंता नही करनी पड़ती। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेष के 46 लाख परिवारों को मात्र एक रूपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल व गेहूं प्रदान करने की व्यवस्था जो हो गयी है। श्री राजवाड़े आज यहां जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर के नजदीक सागरपुर स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से हितग्राहियों को चावल प्रदान कर इसका विधिवत् शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री शैलेष षिवहरे ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही प्रदेष के अमीर-गरीब सभी परिवारों को स्वास्थ्य की सुरक्षा भी मुहैया करा रही है। इसके लिए सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड भी बनाकर प्रदान किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति साल में तीस हजार रूपए तक का निःषुल्क ईलाज करा सकता है। इस मौके पर बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद के एल्डरमेन श्री रामधनी गुप्ता, पार्षदगण श्री रामकृपाल साहू, श्री हेमन्त राजवाड़े व श्री षिव राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।