
RAMAN SINGH WITH KAMALBHAN
अम्बिकापुर
भारतीय जनता पार्टी सरगुजा लोकसभा के प्रत्याशी श्री कमलभान सिंह द्वारा पूर्व घोषित नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रम को संशोधित कर दिया गया है। अम्बिकापुर भाजपा कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पहले भाजपा प्रत्याशी को 31 मार्च के दिन मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह की उपस्थिती मे नामांकन दाखिल करना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद हो गया, मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह अब 31 मार्च की जगह आगामी 3 अप्रैल 2014 को अम्बिकापुर पंहुचे रहे है। लिहाजा सरगुजा लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री कमलभान सिंह द्वारा भी अब 31 मार्च के स्थान पर 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेगे, जिसमें छ.ग. के मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह सहित सरगुजा जिला के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, गृह मंत्री छत्तीसगढ शासन श्री रामसेवक पैंकरा, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ शासन श्री रामविचार नेताम जी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगें।