
SATNA SINGHPUR
सतना से पी मनीष की रिपोर्ट..
सतना जिले के सिंहपुर स्थित पाण्डेय फ्यूल में फिर एक कर्मचारी पर जान लेवा हमला हुआ। हमला अज्ञात मोटर साइकल सवार तीन बदमाशो ने किया है,, जिन्होने पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के बाद पैसे देने के बजाय मौके पर मौजूद कर्मचारी को गोली मार दी ! जिससे कर्मचारी की पैर गोली लगी, जिसके बाद घायल कर्मचारी को इलाज के लिए आनन फानन सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है !
सतना के सिंहपुर थाना अंतर्गत थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी गोलीबारी कि यह दूसरी घटना बताई जा रही है। इससे पहले 12 जुलाई 2013 को पाण्डेय फ्यूल में पहले भी बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके है । जिसका मुख्य आरोपी जेल में है ! घायल के बयान पर गौर करे तो हमलावर किसी राहुल के संदेश कि बात कर रहे थे और हाल ही की 20 फरवरी को पेट्रोल पंप मे हुई पुरानी वारदात मे घायल कि पेशी है। ! लिहाजा यह माना जा रहा है कि पुरानी घटना के गवाह को रास्ते से हटाने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया हे !
थाने से कुछ ही दूरी पर दोबारा घटी इस घटना को लेकर फ़िलहाल का कहना है कि अज्ञात हमलावरो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमे हमलावरो द्वारा पेट्रोल टंकी से पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे न देने के चलते गोली चलाई हे ! इस घटना पर पुलिस ने घायल के बयान ले अज्ञात आरोपियो पर मामला कायम कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।