अब कम्प्यूटर से कार्य कर सकेंगे पटवारी, प्रशिक्षित हुए पटवारी

0
349
Spread the love

अम्बिकापुर 4 जून 2014

जिले के पटवारी अब कम्प्यूटर के माध्यम से नक्शा खसरा, बी.वन की नकल कम्प्यूटर के माध्यम से आम जनता को उपलब्ध करा सकेगें। पटवारियों को कम्प्यूटर के कार्यो में दक्ष करने उन्हें सात दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासकीय पाॅलेटेक्निक काॅलेज अम्बिकापुर में पटवारियों का दो बैच बनाकर प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कम्प्यूटर से संबंधित आधारभूत जानकारी देकर अभ्यास कराया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा मंगलवार की शाम को प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने पटवारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात वे समस्त कार्य विशेषकर भूईयां कार्यक्रम से संबंधित कार्यो को कम्प्यूटर के माध्यम से संपादित करे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पटवारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दी जाएगी जिससे उनकी कार्य कुशलता और बढ़े़े। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एनएन एक्का उपस्थित थे।

About The Author