
फटाफट डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। वीडियो में नेताजी और उनके समर्थकों की ‘सेल्फी यात्रा’ अचानक धड़ाम से नदी में तब्दील हो जाती है। मामला एक कच्चे लकड़ी के पुल पर सेल्फी लेने के दौरान का है, जो अचानक टूट गया और नेताजी समेत सभी लोग नीचे गिर पड़े। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।
वीडियो में क्या है खास?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नेता अपने समर्थकों के साथ किसी ग्रामीण इलाके में पहुंचे हुए हैं। सभी के गले में माला दिख रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी कार्यक्रम या दौरे पर ये दल निकला था। तभी सभी एक लकड़ी के अस्थायी पुल को पार करते हुए उस पर रुक जाते हैं और सेल्फी मोमेंट कैप्चर करने लगते हैं। मगर ये पल उनके लिए भारी पड़ता है। पुल अचानक टूटता है और नेताजी समेत सभी लोग नीचे नदी में गिर जाते हैं।
गनीमत रही कि नदी उथली थी और पानी का बहाव भी नहीं था, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
वीडियो देखिए:-
यह वीडियो @sunnny7009 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 51 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा:
– “मिशन पूरा हुआ!”
– “कंगाल पाकिस्तान का ओवरब्रिज देख लो!”
– “आखिरकार उसे एक यादगार सेल्फी मिल गई!”
– “सेल्फी का चक्कर है बाबू भैया!”
– कई यूजर्स ने हंसी वाले इमोजी के साथ वीडियो को शेयर भी किया है।
(नोट- यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। फटाफट न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता कि वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति कौन हैं।)