
अम्बिकापुर। लखनपुर के तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर में निगरानी के दौरान दो मिनी ट्रक में अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि एक ट्रक सिलफिली निवासी काशी पंडो तथा दूसरी ट्रक अम्बिकापुर निवासी दीपक अग्रवाल की है। दोनों ट्रकों के द्वारा रेन्ड नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
तहसीलदार ने बताया कि लखनपुर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लगाए गए प्रतिबंध अवधि में नियमो का पालन नही करने वालों से चालानी कारवाही की जा रही है। गुरुवार को मास्क नही पहनने वाले 102 लोगों से चालानी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।




